पहाड़ी वजीर : देव पशाकोट की महिमा…
मंदिर से जुड़ी है एक पुरातन कथा
देव पशाकोट मंदिर से एक पुरातन कथा जुडी हुई है. बहुत समय पहले एक लडकी मराड़ में पशुओं को चराने जाती थी. वहीं पर एक सरोवर था. वह लडकी वहाँ पर पानी पीती थी. जब भी वह लडकी उस सरोवर में पानी पीती तभी कहीं से आवाज सुनाई देती – गिर जाऊँ, गिर जाऊँ इसी तरह दिन बीतते गये और लडकी कमजोर होती गई. एक दिन लडकी की माँ ने उससे पूछा बेटी तुम दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही हो ।
लडकी ने सारी बात अपनी माँ को बताई. माँ ने बेटी से कहा, तुम कहना की गिर जाओ. अगले दिन लडकी पशुओं को लेकर उसी जगह चली गई. वह सरोवर में पानी पीने ही लगी थी की आवाज आई गिर जाऊँ लडकी ने कहा, गिर जाओ ।
लडकी के ये कहते ही पहाड़ गिर गया. मूसलाधार बारिश हुई और वहाँ से लडकी गायब हो गई. लडकी पानी में बहती हुई टिक्कन आ पहुंची. इसी जगह नदी के किनारे देव- पशाकोट मंदिर है. कहा जाता है कि पशाकोट देव ने उस लडकी से विवाह किया था. बहुत दिनों के बाद वह लडकी अपनी माँ के घर गई। लडकी ने अपनी माँ को सारा वृतांत सुनाया ।
लडकी ने अपनी माँ के घर में ही सांपों को जन्म दिया. यह देखकर लडकी की माँ डर गई और उसने उन सांपों को मारना चाहा लेकिन देखते ही लडकी और सांप वहाँ से गायब हो गये. लडकी और सांप टिकन आ पहुंचे। यहीं सांप देव महानाग, देव अजियापाल, देव ब्रहमा आदि के नाम से प्रसिद्ध है. मान्यता है कि देव पशाकोट सांप का रूप धारण करके नदी से होके अपने ढोल – नगाड़ों के साथ मराड़ जातें हैं. प्रत्येक तीन साल के बाद मराड़ में मेला होता है ।
लोहारडी के आस – पास ग्यारह गाँव है. प्रत्येक गाँव के हर घर के एक सदस्य को मराड़ में जाना जरूरी है. लोग यहाँ पर जाकर चढावा चढाते है. जो लोग यहाँ पर मन्नत मागतें है देव पशाकोट उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. यहाँ के स्थानीय लोगों में यह देव पशाकोट बहुत प्रसिद्ध है ।
मराड़ में एक फटा हुआ पत्थर है जिस में सांप दिखाई देते है. जब देव पशाकोट मराड़ से नदी में से ढोल – नगाड़ों के साथ टिक्कन वापिस आतें है तो स्थानीय लोगों को ढोल – नगाड़ों की ही आवाज सुनाई देती है कुछ दिखाई नही देता है. देव पशाकोट जब मराड़ से टिक्कन वापिस आतें हैं तो वे कुछ लोगों को सांप के रूप में दर्शन देतें हैं लोग इनके दर्शनों को टिक्कन भी जातें हैं
टिक्कन में देव पशाकोट का मंदिर सुंदर व घने देवदार वृक्षों के नीचे लकड़ी का बना हुआ है. दूर -दूर से लोग मनचाही कामनाओं की पूर्ति के लिए यहाँ नतमस्तक होते हैं ।